ममता के गढ में योगी का गर्जन

Share:

मालदा से योगी का ऐलान, सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर बंद होगी गौ तस्‍करी।

मालदा के मंच से ममता पर योगी ने बोला जोरदार हमला बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाई जाती है – योगी

बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाना प्रतिबंधित – सीएम

योगी बोले जो राम का द्रोही है उसका भारत और बंगाल में कोई काम नहीं है

बंगाल की सरकार घुसपैठियों के साथ है –सीएम

केंद्र सरकार की योजनाएं बंगाल में लागू नहीं होने दी जा रही हैं

लखनऊ / मालदा 2 मार्च। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को ममता सरकार और टीएमसी पर जम कर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में चुनाव घोषित होने के बाद मालदा में भाजपा की पहली बड़ी जनसभा करने पहुंचे योगी ने ममता बनर्जी की सरकार को सीधे निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि 2 मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। योगी ने मालदा से ऐलान किया कि भाजपा सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्‍या बंद होगी। बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाई जाती है।
बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाना प्रतिबंधित है। योगी ने चेतावनी के लहजे में कहा कि जो राम का द्रोही है उसका भारत और बंगाल में में कोई काम नहीं है। योगी ने कहा कि टीएमसी सरकार में भ्रष्‍टाचार चरम पर है। हर तरफ अराजकता फैली हुई है।
योगी ने कहा कि बंगाल में गौ तस्‍करों को सरकार का संरक्षण है। कानून व्‍यवस्‍था नाम की चीज नहीं रह गई है। उन्‍होंने कहा कि बंगाल की हालत देख कर दुख होता है।
योगी ने कहा कि सनातन संस्‍कृति की भूमि पश्चिम बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है। भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। यह भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है और भारत अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता । 5 अगस्त 2020 से अयोध्या में भगवान राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, निधि समर्पण में बंगाल के लोगों ने जो योगदान दिया है,उसके लिए धन्‍यवाद देता हूं।

स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए योगी ने कहा स्‍वामी विवेकानंद ने कहा था “गर्व से कहो हम हिन्दू हैं” ये कोई साम्प्रदायिक वक्तव्य तो नही था । स्वामी विवेकानंद को मैं प्रणाम करता हूँ। बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को बढ़ाना है। बंगाल की धरती से ही बंकिमचंद्र चटर्जी ने उदघोष किया था। वन्देमातरम के माध्यम से भारत के स्वाभिमान को जगाया था। ये गुरुदेव रवींद्रनाथ की धरती है जिसने राष्ट्रवाद को जन्म दिया था। ये नोबेल पुरस्कार की धरती है। लेकिन आज बंगाल कहां आ गया। सत्ता प्रायोजित आतंकवाद यहां की व्यवस्था को ध्वस्त कर चुका है ।
उन्‍होंने कहा कि यहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर लाठियां चलती हैं । ऐसी एक सरकार उत्तर प्रदेश में भी थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा है। जो भी रामद्रोही है एक बात याद रखना भारत की जनता राम के बगैर कोइ काम नही करती है।
योगी ने कहा इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों को बंगाल सरकार छिपाती है। आज इंसेफ्लाइटिस उत्तर प्रदेश से समाप्त हो चुका है। 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 40 लाख पीएम आवास मिले हैं। मैं अभी बागडोगरा से मालदा तक देखते आ रहा था कोई पक्का मकान नही मिला। टीएमसी को डर है अगर वो केंद्र की योजनाओं का लाभ दे देगी तो वोट बैंक की राजनीति नही कर पाएगी। किसानों को लाभ मिलने वाली योजना ममता दीदी ने लागू नही होने दिया। टीएमसी के गुंडे यहां के खाद्यान्न पर डाका डालते हैं। यहां की सरकार न तो गौ तस्‍करी रोक रही है और न लव जिहाद ।
योगी ने कहा कि आज से 25-30 साल पहले भारत का नौजवान रोजी के लिये बंगाल आता था,लेकिन यहां कि सरकारों ने बंगाल को बर्बाद कर दिया ।
योगी ने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण कर भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, उनको मुंहतोड़ जवाब देने का अवसर आपके सामने हैं । एक महीने के अंदर एक बड़ा परिवर्तन जमीन पर उतरते हुए आपको दिखाई देगा।
बंगाल की धरती को अराजकता की धरती नहीं बनने देंगे। समर्थकों से खचाखच भरे मैदान की ओर इशारा करते हुए योगी ने कहा कि ये जो आपका जमावड़ा है वो इस बड़े परिवर्तन का साफ संकेत है। योगी ने कहा जिस तरह से टीएमसी के लोग बंगाल में गंडागर्दी कर रहे हैं ऐसे ही कभी उत्‍तर प्रदेश में कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे थे, आज वो अपने गले में तख्ती बांधकर कर चलने को मजबूर हैं ।
मैंने एक तस्‍वीर में देखा कि किस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता की बुजुर्ग माता को टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी के साथ पीटा है। उनकी हालत देख कर आंखों में आंसू आ गए। अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शासन, पुलिस का काम है। टीएमसी सरकार तो नागरिकों के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है। योगी ने कहा कि 2 मई के बाद जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जान की भीख मांगनी पड़ेगी। अपने गले में तख्ती लेकर घूमना पड़ेगा ।
सीएम ने कहा कि बंगाल की पहचान को पुनर्स्थापित करने और विकास की राह पर ले जाने के लिए परिवर्तन होना है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए बंगाल के युवाओं के रोजगार और नौकरी के लिए परिवर्तन होना है। योगी ने कहा कि बंगाल के नौजवानों को भी रोजगार के अच्छे अवसर चाहिये। गरीबों को शासन की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। यहां के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए । स्वास्थ्य बीमा चाहिए। यह सब तब हो पाएगा जब पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी। योगी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि 2 मई को बंगाल के अंदर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की दीपावली और रंग बिरंगी होली का उत्सव मनाया जाएगा। योगी ने जय श्री राम के नारे के साथ अपना भाषण समाप्‍त किया। योगी से डरी ममता की टीएमसी,रैली में जा रही भीड़ को रोका पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुंडई,दबंगई करने वाली ममता बनर्जी की टीएमसी सीएम योगी के बंगाल पहुंचने से डर गई। टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी की जनसभा में जा रही भीड़ को कई जगह रोकने की कोशिश की। पश्चिम बंगाल भाजपा के नेताओं ने बताया कि मालदा के हरिश्चन्द्र पुर इलाके समेत कई अन्‍य जगहों पर टीएमसी के लोगों ने सभा मे भाग लेने जा रहे भाजपा समर्थकों को रोक लिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *