प्रयागराज में कई लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टन्सिंग का न पालन करते दिखाई दे रहे है
संजय पांडेय
13 अप्रैल, प्रयागराज में तोह कई जगह यह के अस्चर्य लगता है की जैसे कोरोना वायरस इनके बे खौफ रविया कोप देख कर भाग खड़ा हुआ। लॉक डाउन तोह यहा दूर की बात है, लोग सोशल डिस्टन्सिंग के नियम को जैसे मान ही नहीं रहे है । ये दृश्य तेलियरगंज सब्जी मंडी में सायं 5:15 का है। हालांकि सब्जी मंडी को रोड के किनारे से काफी हद तक हटा कर आजाद मार्केट में स्थित आवास विकास परिषद प्रागंण में स्थानांतरित किया गया है, किन्तु सोशल डिस्टेंसिंग का सर्वथा अभाव दिखा।