कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान कार्मिंकों के दूसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share:

डीसी एनआरएलएम/सह प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 श्री अजित कुमार सिंह ने बताया है कि एएमए हाल में मतदान कार्मिको की ट्रैनिंग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग हेतु एक चेयर छोड़कर बैठने की व्यवस्था, कोविड हेल्प डेस्क, थर्मल स्कैनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर, 45 वर्ष से ऊपर के कार्मिकों की सूची बनाते हुए उनके वैक्सीनेशन की व्यवस्था नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर की गयी है। तीन जगहों एएमए हॉल, प्रयाग संगीत समिति, एमएनएनआईटी में कार्मिको का प्रशिक्षण एक दिन में तीन सत्र (10-12, 1-3, 4-6) मे चल रहा है। प्रत्येक सत्र की समाप्ति और नए सत्र के स्टार्ट होने के पहले सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गयी है। एएमए हाल मे एक सत्र मे 400 तीन सत्र में 1200, एमएनएनआईटी मे एक सत्र मे 600 तीन सत्र मे 1800, प्रयाग संगीत समिति मे एक सत्र मे 600 तीन सत्र मे 1800 इस तरह से कुल 4800 कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।


Share: