प्रयागराज : शुआट्स द्वारा कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता कैम्प आयोजित

Share:


नैनी। शुआट्स के हेज मेमोरियल मिशन अस्पताल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर खान चैराहे पर संयुक्त रूप से जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो0 डा. एस.बी. लाल ने किया।
प्रो. डा. एस.बी. लाल ने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक होकर इसे फैलने से रोका जा सकता है। यदि हम सावधानी बरतें तो इससे बचा जा सकता है इसके लिए डाॅक्टरों एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स को प्रभावी ढंग से हम सभी को अपनाना चाहिए। ऐसे आपदा पर हमें एक जिम्मेदार नागरिक का कत्र्तव्य निभाना चाहिए और स्वयं अथवा अपने सम्बन्धी को खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर तुरन्त डाॅक्टर को चेकअप कराना चाहिए इससे यह वायरस समाज में नहीं फैल पायेगा।
प्रो. एस.बी. लाल ने कैम्प में आए आम जनों को निःशुल्क मास्क एवं हाथ में पहनने वाले ग्लब्स व सेनेटाईजर का वितरण किया। उन्होंने कहा कि देश हित व लोक हित में इस जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों, छोटे-बड़े परिवार के सभी लोगों को इस खतरनाक महामारी से बचाने के सम्बन्ध में जागरूक करें जिससे आमजन को इसके प्रकोप से बचाया जा सके। 
हेज अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डा. शेखर, डा. देशमुख आदि ने कैम्प में लोगों को वायरस से बचाव हेतु क्या करें अथवा क्या न करें, इस सम्बन्ध में सावधानी बरतने का सुझाव दिया। डाॅक्टरों ने 20 सेकेण्ड कई बार हाथ धोने, भीड़ वाले स्थान पर न जाने, नाक व मुंह को रूमाल से ढकने, पानी अधिक पीने व पौष्टि भोजन लेने, छींकने/ खांसने वाले से 3 फिट की दूरी बनाये रखने का सुझाव दिया। डाॅक्टरों ने सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, उपयोग किये गये नैपिकिन को खुले स्थान पर न फेंकने, विदेशी यात्रा न करने की भी सलाह दी। 
एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. रोहित लाल ने भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स को साझा किया तथा उन्हें अपनाने की सलाह दी। 
कैम्प में जनसम्पर्क अधिकारी डा. रमाकान्त दूबे, सत्यजीत पाल, कौशल सक्सेना, सत्यम कुमार केसरी सुशील एन्थोनी, संजीत सिंह, श्वेता चरन आदि शामिल रहे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *