भरवारी के भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियो ने यू अपनाया कोरोना से बचने का तरीका
एम. के. मिश्रा ।
कोखराज( कौशांबी )नगर पालिका परिषद भरवारी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ने देश में चल रहे संक्रमण बीमारी करोना वायरस के बचाव के चलते स्टेट बैंक परिसर में ग्राहकों को प्रवेश से पहले ड्यूटी पर लगे गार्ड अरविंद बाबू ने लोगों को बैंक के बाहर साबुन से हैंड वॉश करा कर स्टेट बैंक में प्रवेश करने दे रहे है भारतीय स्टेट बैंक भरवारी के शाखा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है कि हमारे बैंक परिसर में सभी स्टाफ मास्क लगाकर ही कार्य कर रहे हैं और बैंक परिसर में प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को बैंक के बाहर हैंड वॉश करा कर ही बैंक में प्रवेश किया जा रहा है ।।