न्यूज़ अमेठी:पांच सालों तक लगातार पांच खुराक दवा खाने से फाइलेरिया से बचाव संभव:डीएम

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

डीएम ने हर किसी से दवा खाने को की अपील
जिला स्तरीय अन्तर विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक आयोजित,फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नोडल अधिकारी डॉ. राम प्रसाद ने प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 10 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले की आबादी 21 लाख 93 हजार की आबादी को फाइलेरिया की दवा को सुचारू रूप से खिलाने के लिए पूरे जिले में 3,520 कार्यकर्ता लगाए गए हैं। इस प्रकार 1,760 टीमें घर – घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे ।

साथ ही 298 लोग सुपरवाइजर के तौर पर कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे।
जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित बीमारी है , जो एक बार होने के बाद जीवन में कभी ठीक नहीं होता है और व्यक्ति विकलांग हो जाता है। यह बीमारी न हो इसके लिए साल में एक बार व लगातार पांच बार सिर्फ खुराक दवा खाकर इस रोग से बचा जा सकता है । उन्होंने सभी संबन्धित को निर्देश दिया कि जिले का कोई भी व्यक्ति दवा खाने से छूटना नहीं चाहिए। दवा सबको खानी है, आपकी टीम मेरे पास आएगी तो मैं भी दवा खाऊंगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाली पेट नहीं खानी है। दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती व गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं खानी। दवा खाने से जब शरीर में परजीवी मरते हैं तो कई बार सिरदर्द, बुखार, उलटी, बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। यह स्वत: ठीक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि यदि फाइलेरिया का कोई भी मरीज लगातार पांच सालों तक फाइलेरिया से बचाव की दवा खा ले तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का क्रियान्वयन शत प्रतिशत होना चाहिए इसके लिए विभाग अपनी पूरी शक्ति के साथ काम करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा की इस अभियान में जो कार्यकर्ता व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छा कार्य करेगा उसको पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमलेंदु शेखर, जिला मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार सहयोगी संस्थाएं पाथ, डब्ल्यूएचओ,पीसीआई व अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।


Share: