माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला AMA का प्रतिनिधि मण्डल

Share:

दिनांक 7 जून 2023 को सायं काल 5:00 बजे डॉ सुजीत सिंह पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके आवास पर मुलाकात की एवं चिकित्सकों तथा चिकित्सा संस्थानों को दिन प्रतिदिन होने वाली कठिनाइयों एवं संचालन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।

डाॅ सुजीत सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि चिकित्सा संस्थानों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से होने वाला प्रतिवर्ष पंजीकरण का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष की बजाए प्रत्येक 5 वर्ष पर किया जाए जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल विचार करते हुए शीघ्र ही लागू करने का आश्वासन दिया।

इसी तरह से चिकित्सा संस्थानों का नगर निगम से प्रतिवर्ष रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण विभिन्न शुल्कों के साथ प्रतिवर्ष ना करते हुए प्रत्येक 5 वर्ष पर किया जाए एवं विभिन्न शुल्को को एकीकृत करते हुए एक साथ समायोजित किया जाए जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सम्यक विचार करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित डॉ कमल सिंह एवं डॉ युगांतर पांडे के द्वारा चिकित्सा संस्थानों को दी जा रही बिजली की दरों में रियायत देने की गुजारिश की गई जिस पर भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने विचार करने का आश्वासन दिया है।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सचिव आशुतोष गुप्ता एवं वित्त सचिव डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने आगामी वार्षिक कांफ्रेंस(AMACON-23) में माननीय मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करते हुए प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि प्रदेशभर के चिकित्सकों की होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में वह अवश्य आना चाहते हैं और प्रयास करेंगे कि अक्टूबर में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में जरूर आएं।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित संयुक सचिव डॉ संतोष सिंह एवं IT सचिव डॉ उत्सव सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए प्रतिनिधिमंडल की समस्त बातों को सुनने के लिए एवं समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित किया।

प्रतिनिधिमंडल को उम्मीद है कि सीएमओ रजिस्ट्रेशन प्रत्येक 5 वर्ष पर किए जाने की उनकी मांग जो कि न सिर्फ उनकी बल्कि समस्त चिकित्सकों एवं संस्थानों की है शीघ्र ही लागू हो जाएगी।


Share: