प्रयागराज न्यूज : पुलिस का खौफ के कारण जहर पीकर आत्महत्या करने पर विवश हुआ गौरव पटेल

Share:

डीके यादव।

कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए जहां इंस्पेक्टर सोरांव और चौकी इंचार्ज बड़गांव ने कसी कमर। वहीं पुलिस के मुताबिक गौरव पटेल नाम के टॉप टेन अपराधी का नाम जब लूट के मामले में आया तो वह खुद को निर्दोष बताने पहुंचा एडीजी कार्यालय। कार्यालय में पहुंचकर इंस्पेक्टर सोरांव और चौकी इंचार्ज बड़गांव पर खुद को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप। पीड़ित युवक ने कहा जहर पीकर आत्महत्या करने जा रहा हूं इसके जिम्मेदार इंस्पेक्टर सोरांव और चौकी इंचार्ज बड़गांव । जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में युवक को अस्पतालों में कराया इलाज हेतु भर्ती ।


Share: