प्रयागराज न्यूज : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगातार हो रही है इंसानों की मौत

Share:

डी के यादव।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगातार हो रही है इंसानों की मौत पर आज भावी पार्षद प्रत्याशी संजय त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख आलोक पांडे के नेतृत्व में महावीर पुरम कॉलोनी वासियों का फूटा गुस्सा।

दरअसल महावीर पुरम कॉलोनी में 11000 वोल्टेज का नंगा तार खींचने की वजह से सैकड़ों परिवारों हजारों लोगों का जीवन मुसीबत में पड गया है।

कई बार कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत एसडीओ शांतिपुरम व जेई को लिखित तौर पर दिया, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला।

इस दौरान कई जानवर, काल के गाल में समा गए। अभी हाल में ही एक व्यक्ति की तार की चपेट में आने से मौत हो गई है।
जिससे आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने बिजली विभाग का घेराव कर एसडीओ बृजेश पांडे व जे ई विपिन गुप्ता को सौंपा ज्ञापन।

एसडीओ बृजेश पांडे ने 1 सप्ताह के अंदर लीगल प्रोसेस के तहत कार्यवाही करने की बात कहीं तब जाकर माने समस्त कॉलोनी वासी।

कॉलोनी वासियों ने 1 सप्ताह में की 11000 वोल्टेज तार को हटवाने की मांग, की यदि कार्रवाई ना हुई तो आगे होगा बड़ा आंदोलन।

इस दौरान भावी पार्षद प्रत्याशी संजय त्रिपाठी युवा भाजपा ब्लाक प्रमुख आलोक पांडे भाजपा नेता व पार्षद प्रत्याशी त्रिभुवन प्रजापति रामानुज मिश्रा, जेपी दुबे, ललित दुबे, सचिन त्रिपाठी, रजत त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, संगम लाल त्रिपाठी, सत्येंद्र पांडे, विक्रम प्रजापति, प्रवीण मिश्रा, तीर्थ मणि जी, जयराम यादव, शत्रुघन सिंह जी, राम शंकर दुबे जी, अनंत जयसवाल, समेत सैकड़ों कॉलोनी वासी मौजूद रहे।


Share: