किसानों को डीजल में सब्सिडी दे राज्य सरकार: संजय पोद्दार

Share:

डॉ अजय ओझा।

पेट्रोल पर 25 रुपया सब्सिडी महज छलावा, इससे जनता को लाभ नहीं।

जनता को पेट्रोल पर लाभ ही देना है तो बैट कम करे सरकार : संजय पोद्दार ।

रांची, 20 जनवरी । भाजपा झारखंड प्रदेश के पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से किसानों को डीजल में सब्सिडी देने की मांग की है पेट्रोल में ₹25 सब्सिडी माहज एक छलावा है इसे जनता को कोई लाभ नहीं सरकार द्वारा ₹25 पेट्रोल पर सब्सिडी दे रही है देने की प्रक्रिया इतना जटिल है कि इसका लाभ लेने वाले 90% लोग वंचित रह जाएंगे अगर पैसों पर जनता को राहत देना है तो पेट्रोल पर बैट कम करे एक कहावत है ना नौ मन तेल होइऐ ना राधा नाचीये। सरकार अगर किसानों की हितैषी है तो किसानों को डीजल पर सब्सिडी देनी चाहिए राज्य में किसान पटवन के लिए डीजल युक्त मशीन का प्रयोग करते हैं बिजली की क्या स्थिति है किसी से छुपी हुई नहीं है गांव में मात्र छह से सात घंटा बिजली रहती है प्रतेक दिन किसानों को पटवन के लिए प्रतिदिन 5 से 10 लीटर तक डीजल का इस्तेमाल करते हैं छोटे किसानों का तो पटवन में इतना खर्च हो जाता है कि उनका लागत लागत मूल्य भी नहीं निकल पाता है। वह कहां से अपने बच्चों का भरण पोषण कर पाएंगे लगातार कर्ज में डूबते चले जाते हैं नतीजा अत्याधिक कर्ज होने पर कई किसान तो आत्महत्या कर लेते हैं ऐसे भी राजू सरकार ने वादा किया था सरकार में आते ही किसानों का रिंग माफ करेंगे परंतु वादी हवा हवाई हो गई आज किसानों को लगातार मुझसे ज्यादा खर्च पवन में लगता है सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए डीजल पर सब्सिडी देने की घोषणा करें पेट्रोल पर ₹25 सब्सिडी देकर एक बार फिर लूट का एक नया स्कीम लागू कर रही है जिसे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है।


Share: