षड़यंत्र कर हत्या का प्रयास का अभियोग पंजीकृत कराये जाने से संबंधित 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता मेडिकल उपकरणों/दवाओं के साथ गिरफ्तार(थाना मान्धाता)

Share:

राहुल शर्मा।

दिनांक 02.09.2022 को वादिनी ने प्रतिवादी द्वारा तमंचे से फायर कर जान से मारने के प्रयास की घटना में थाना मान्धाता में तहरीर देकर मु0अ0सं0 294/22 धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराई थी ।

उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना मान्धाता के उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह म0का0 सरिता द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल (ग्राम तरौल) पर आस-पास के लोगों से पूछताछ पर वादिनी मुकदमा द्वारा प्रतिवादीगण से जमीनी विवाद में रंजिश के कारण पेशबंदी में षड़यंत्र के तहत बनावटी घटना के आधार पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने / कोई फायरिंग नहीं होने की बात बताये जाने पर मौके पर मौजूद वादिनी मुकदमा व उनके पति द्वारा घटनास्थल दिखाये जाने / निरीक्षण से प्रथम दृष्टया घटनास्थल संदिग्ध पाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर वादिनी मुकदमा द्वारा बताया गया कि षड़यंत्र के तहत मैंने अपने पति सन्तोष पटेल, गांव के फूलचन्द्र पटेल पुत्र राममूरत व अपने वकील आदेश कुमार दूबे पुत्र गिरजाशंकर दूबे निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के कहने पर डाक्टर वरुण देव तिवारी निवासी ग्राम उंचडीह, थाना मऊआइमा, प्रयागराज के घर जाकर अपनी पीठ में छर्रे भरवाये हैं, क्योंकि प्रतिवादी अनिल कुमार व सियाराम से हमारा जमीनी विवाद चल रहा था, जिससे यह दोनों जेल चले जायेगे ।

वादिनी मुकदमा व उनके पति को साथ लेकर फूलचन्द्र पटेल उपरोक्त के घर आये, जहां फूलचन्द्र ने उक्त षड़यन्त्र की पुष्टि करते हुए बताये कि अपने वकील आदेश कुमार से फोन पर बातचीत कर मैंने इनसे कहा था कि मैं तुम्हारा मुकदमा बनवा दूंगा, तत्पश्चात वकील आदेश कुमार आकर हम सभी लोग को साथ लेकर डा0 वरूण देव तिवारी के घर पर गये, जहां वकील आदेश कुमार व डा0 वरुण देव द्वारा राधा देवी के पीठ में छर्रे भरे गये थे ।

राधा देवी, सन्तोष पटेल व फूलचन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर डा0 वरूण देव तिवारी को 10 अदद डिस्पोवैन सिंरीज 5 एमएल, 01 जाईकोलीन 2%, 01 दवा पिसने वाल ओखल व 01 मोहर डाक्टर वरूण देव त्रिपाठी बीडीएस बीएचयू व 09 पर्चा डाक्टर तिवारी क्लीनिक रिजस्ट्रेशन नं0 55080, 01 चिमटी, 01 कैंची, 01 बण्डल रूई, 01 पट्टी, 01 माचिस के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला ।

गिरफ्तार व्यक्ति डा0 वरूण देव उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग मेरे रिश्तेदार वकील आदेश कुमार दूबे पुत्र गिरिजाशंकर द्विवेदी निवासी ग्राम सिंगारपुर, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के साथ आये थे, जिन्होंने मुझे मुकदमा बनवाने व पीठ में छर्रा भरने के 2000 /- रुपये दिये थे, मैं डाक्टर नहीं हूँ लेकिन डाक्टर का काम जानता हूँ, छोटे-मोटे मर्ज का इलाज करता हूँ व दवा देता हूँ जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन भी लगा देता हूँ, राधा देवी के पीठ में छर्रे ओसरे में बैठकर भरे थे, जो व्यक्ति भाग निकला है, वही वकील आदेश कुमार दूबे है ।

इस संबंध में थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 295/22 धारा 177, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अभियोग बनाम डा0 वरुण देव तिवारी, फूलचन्द्र पटेल, सन्तोष पटेल, राधा देवी व आदेश कुमार दूबे उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों/अभियुक्ता का विवरण –
1- डा0 वरुण देव तिवारी पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद निवासी ऊंचाडीह, थाना मऊआइमा, प्रयागराज ।
2- फूलचन्द्र पटेल पुत्र राममूरत निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
3- सन्तोष पटेल पुत्र शिवपाल निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
4- राधा देवी पत्नी सन्तोष पटेल निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह म0का0 सरिता थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।


Share: