शहडोल: छुई मिट्टी की खदान धंसने से छह लोगों की मौत, चार घायल

Share:

शहडोल, 13 जून । जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा रोड स्थित ग्राम पपरेड़ी में शनिवार सुबह छुई मिट्टी की खदान धंकसने से वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में छह ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाने के अंतर्गत पपरेड़ी गांव में निजी जमीन पर एक छुई मिट्टी की खदान है, जहां शनिवार सुबह 11 ग्रामीण खुदाई कर रहे थे। तभी खदान धंसक गयी और ग्रामीण इसके मलबे में दब गए। मलबे में दबने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना के मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हुए हैं। 
स्थानीय विधायक शरद कोल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घटना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बताया गया है कि निजी जमीन पर यह खदान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। स्थानीय ग्रामीण यहां से छुई मिट्टी खोद कर जमा करते थे, जिसके बाद अवैध रूप से व्यापारियों द्वारा इसे परिवहन किया जाता था। गौरतलब है कि छुई मिट्टी का इस्तेमाल पेंट करने में किया जाता है।
ब्यौहारी थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम पपरेड़ी निवासी 12 वर्षीय मंगल, 13 वर्षीय रोहित चौधरी, 23 वर्षीय अर्जुन गोंड, 42 वर्षीय हीरावती गोंड, 16 वर्षीय राजेश और 60 वर्षीय बजुर्गु महिला बूटीबाई गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल चार में से एक को ब्योहारी अस्पताल में और तीन को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को तात्कालिक रूप से पांच-पांच हजार रुपये की नगद सहायता मुहैया करायी है। इसके अलावा अन्य योजनाओं के तहत भी सहायता मुहैया करायी जाएगी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *