दुर्गा पूजा और दशहरा के दिन करीब पर प्रशासन सुस्त
जयति भटाचार्य।
प्रयागराज जिले में थाने स्तर पर दुर्गा पूजा और रामलीला कमेटियों के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन पिछले दिन से प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को लेकर बैठक लेना शुरू किया हुआ है।
प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जब दुर्गा पूजा के कमेटी के सदस्य सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यलय में पूजा के आयोजन को लेकर अनुमती के लिए पूछ – ताछ के लिए पहुंचे तब सिटी मजिस्ट्रेट कार्यलय के तरफ से यह कहा जा रहा है कि उनके पास कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुआ है, जब गाइडलाइंस प्राप्त होगा तब अनुमती पत्र दिया जाएगा, यह जानकारी बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव पी.के. राय ने प्रेस को दिया।
बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव पी. के. राय और इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मंडल सचिव श्री उत्तम कुमार बनर्जी ने यह जानकारी दिया कि पिछले वर्ष मूर्ति विसर्जन को अंधवा के गंदे तालाब में बाढ की आढ़ करवाया था पर इस वर्ष जिला प्रशासन अगर उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित राम घाट स्तिथ कृत्रिम तलाब में मूर्ति विसर्जन नहीं करवाते है तो यह उच्च न्यायलय की अवमानना होगी जिसका विरोध दोनों संस्थान करेगी।