भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का सामूहिक पूजन श्री चित्रगुप्त सेवा समिति बांसी द्वारा
रवीन्द्र श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग।
बांसी। श्री चित्रगुप्त सेवा समिति बांसी द्वारा उर्वशी सिनेमा रोड स्थित कार्यालय पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का सामूहिक पूजन व हवन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। सामूहिक पूजन नगर पालिका बांसी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
दीप प्रज्वलन वीरेन्द्र श्रीवास्तव (संरक्षक) सुरेंद्र श्रीवास्तव, रविन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा करने के उपरांत वक्ताओं ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज केवल कायस्थ समाज के इष्टदेव नहीं बल्कि धरती पर विद्यमान सभी जीवो के देवता हैं। अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि कायस्थ समाज को हर क्षेत्र में आगे आना होगा इसके लिए हम सभी को एकजुट रहकर कायस्थ समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिस कायस्थ समाज ने देश को एक नई दिशा दी वह उपेक्षा के चलते हाशिए पर है। आज आवश्यकता इस बात की है कि कायस्थ समाज संगठित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें। इस दौरान राकेश श्रीवास्तव, रिषि श्रीवास्तव महामंत्री, बृजेश श्रीवास्तव सह मंत्री,विकास श्रीवास्तव,जितेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अमित श्रीवास्तव सह मंत्री,रामजी लाल श्रीवास्तव,जयंत्री लाल श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव ने संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव , निहाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, मारुति नंदन श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव,दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,घनश्याम श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव (लट्टू)अन्य कायस्थ बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबिकेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।