कोरोना संदिग्घ को सौंप दिया नवजात: परिवार में चिंता
प्रतापगढ़। प्रयागराज से नवजात को एम्बुलेंस से लेकर गांव पंहुचा था कोरोना पॉजिटिव पिता। कल शाम गांव पहुचने के बाद पिता की जाँच रिपोर्ट प्रतापगढ़ में आई पॉजिटिव तो परिजनों में मचा हड़कंप। पिता और नवजात बच्चे की कोरोना जाँच निगेटिव आने की बात कह कर स्वास्थ्य महकमे ने अस्पताल से कल किया था डिस्चार्ज। डिस्चार्ज कर बच्ची को संदिग्ध पिता को था सौपा। दो दिन पहले प्रयागराज के अस्पताल में संदिग्ध मरीज के रूप में भर्ती हुआ था पिता। पॉजिटिव युवक के परिवार में पत्नी, बेटा, भाई समेत चार लोग हो चुके है कोरोना से पॉजिटिव।
पिता की संदिग्ध दशा में एक सप्ताह पहले हो चुकी है मौत। पट्टी कोतवाली के सलाहपुर गांव का रहने वाला है पूरा परिवार। प्रयागराज SRN अस्पताल के स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही उजागर। पूरे परिवार पर चल रहे कोरोना कहर के बाद भी नवजात को पिता को अस्पताल प्रशासन ने किया था सुपुर्द।