प्रयागराज न्यूज़ अपडेट सुखद खबर :6 दिन में मां-बेटी कोरोना मुक्त
प्रयागराज। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 14 लोग ठीक होकर मुक्त हो चुके हैं, पर मात्र 6 दिन में कोरोना वायरस को पछाड़ कर मां और बेटी घर लौट आयी हैं। लूकरगंज में इंजीनियर (जिनकी कोरोना से मौत हो गई है।) के घर काम करने वाली कहार गल्ला मोहल्ले की कोरोना संक्रमित मां-बेटी अब स्वस्थ हो गई हैं। सोमवार की देर शाम उन्हें कोटवा के एल-1 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह 14 दिनों तक होम क्वरेंटाइन में रहेंगी। दोनों में 12 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।