कोरोना पॉजिटिव के घर में ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
बांदा, 15 मई। बांदा नगर कोतवाली के नाक के नीचे हॉटस्पॉट में रहे कोरोना मरीज के घर में ताला तोड़ कर लाखों की चोरी हो गई है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
नगर कोतवाली के मर्दन नाका क्षेत्र के नाला रोड पर पिछले दिनों एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, 29 अप्रैल को उसके परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजा गया था। जहां से दूसरे दिन पूरे परिवार को कृषि विश्वविद्यालय में एकान्तवास किया गया था। इस परिवार के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मोहल्ले को हॉटस्पॉट बना दिया गया।
शुक्रवार को एकान्तवास का समय पूरा होने पर जब परिवार के बाकी सदस्य वापस आये तो कमरों के दरवाजे खुले अलमारियों के टूटे लॉकर कमरों में बिखरा पड़ा सामान देख दंग रह गए। घर की महिलाओं ने जब अपने जेवर देखने के लिए आलमारी चेक की तो सारे जेवर गायब थे। कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई ने बताया कि मरीज के कमरे से एक हार सोने का, तीन तोला, सोने के बूंदे एक जोड़ी, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल दो जोड़ी, 54 हजार रुपये नगद चोरी हुए हैं।
मरीज के दूसरे भाई के कमरे से उसकी अलमारी में रखे एक जोड़ी सोने के बूंदे, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो जोड़ी सोने की बालियां, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल चांदी की बच्चों की चूड़ियां, तीस हजार रुपये नगद चोरी हो गए हैं। अनुमानित यह चोरी चार लाख सन्तावन हजार के आसपास की होगी।