प्रयागराज कोरोना न्यूज़ अपडेट :जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पंहुचा 64
प्रयागराज : शुक्रवार श्याम तक चार नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है । सभी हाल ही में मुंबई से लौटे है । इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 64 पहुंच गई है। वहीं, कोटवा में बने कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल में मरीजों ने सुबह हंगामा किया। आरोप है कि, मरीजों को न तो बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। कौशांबी के रहने वाले एक संक्रमित युवक ने सीएम के पोर्टल पर अव्यवस्था की शिकायत की है।