प्रतापगढ़ न्यूज़ फ़्लैश : सङक हादसे में महिला की मौत
प्रतापगढ़: कुंडा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक राम खेलावन गुप्ता की पत्नी का सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। कुंडा स्टेट बैंक के सामने राम खेलावन गुप्ता का मेडिकल स्टोर है अपनी पत्नी के साथ कुंडा आते समय हुआ था हादसा। लालगोपालगंज के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित होने से वो गिर गई नीचे और इसी समय पीछे से आ रही सीमेंट से लदी हुई ट्रक चढ़ने से मौके पर हुई मौत।
सौरभ सोमवंशी