प्रयागराज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पंडित नेहरू की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू के 133 वी जयंती के अवसर पर आनंद भवन में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके देशहित में किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया,उसके पश्चात बालसन चौराहा स्थित पंडित नेहरू के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया और स्वराज भवन स्थित बाल गृह में बच्चों को उपहार भी बांट बांटा गया ।
उक्त अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जी,काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री अजय राय प्रभारी प्रयागराज राघवेंद्र प्रताप सिंह, उज्जवल शुक्ला, शहर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन,अनूप त्रिपाठी,भोले सिंह,इरफान,जावेद उर्फी,मोहम्मद असलम,आलोक पांडे,मानस शुक्ला,रचना पांडे,नागेश त्रिपाठी,निशांत रस्तोगी,राकेश पाठक नयन कुशवाहा,राकेश श्रीवास्तव,शिव शंकर मिश्र,शशिकांत त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे!