प्रयागराज ब्रेकिंग : भूमाफियाओ का आतंक, उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही की भूमि पर भूमाफिया अन्नू पासी ने किया जबरन कब्ज़ा
राहुल शर्मा।
योगी सरकार की मंशा को पलीता लगाती प्रयागराज की फाफामऊ पुलिस।
प्रतापगढ़ निवासी चन्दन सरोज की जमीन पर बच्चा पासी गिरोह ने जमीन हड़पने की नीयत से किया जबरन कब्ज़ा । उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है सिपाही चन्दन सरोज।
फाफामऊ गोहरी में 4 साल पहले खरीदी थी चन्दन सरोज ने जमीन और जमीन की हुई थी खारिज दाखिल। पीड़ित का आरोप थाना प्रभारी फाफामऊ की मिलीभगत से उक्त गिरोह जबरन करना चाहते है उसकी जमीन पर कब्ज़ा।
उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही की ही भूमि जब नहीं है सुरछित तो आम आदमी का क्या होगा हाल ? थाना प्रभारी फाफामऊ ने पीड़ित से तहरीर बदलवायी और सामान्य धाराओं में दर्ज की ऍफ़ आई आर, थाना प्रभारी आशीष सिंह पर गंभीर आरोप। खुद को बच्चा पासी गिरोह का सदस्य बताता है अन्नू पासी। योगीराज में भूमाफियाओं का आतंक, पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल।
अब देखना ये है कि जनपद प्रयागराज के एस एस पी इस प्रकरण में पीड़ित को न्याय दिला पाते है या फाफामऊ पुलिस भू माफियाओं का देती रहेगी साथ।