BREAKING NEWS टीईटी परीक्षा में नकल गैंग का खुलासा- भारी पैमाने में गिरफ्तारी की गई साथ में लाखों रुपए की कैश और चेक बरामद

Share:

जिला ब्यूरो -ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह।

डीआईओएस के बाबू, 7 कॉलेजों के प्रबंधक, स्टाफ, अध्यापक समेत 22 गिरफ्तार, 2 लाख 70 हजार के कैश, 48 लाख 50 हजार के चेक बरामद।

आजमगढ़ पुलिस ने टीईटी परीक्षा में नकल कराने के लिए बड़े गैंग का खुलासा करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार कैश और 48 लाख 50 हजार के 6 चेक बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों में 7 कॉलेजों के प्रबंधक, उनके स्टाफ के अलावा डीआईओएस कार्यालय के क्लर्क भी शामिल हैं। इसके अलावा रामपुर जिले से आजमगढ़ में आकर नेटवर्क बनाने वाले भी कुछ लोग गिरफ्तार हैं। दो चार पहिया वाहन भी पकड़े गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने रानी की सराय थाना में खुलासा कर बताया कि 6 लोगों की अभी और तलाश है। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती को लेकर आयोजित होने वाले टीईटी कि 1 दिन पूर्व रविवार को पूरे प्रदेश भर में परीक्षा हुई थी आजमगढ़ में भी दो पारियों में 98 और 66 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे लेकिन आजमगढ़ में पहले से ही नकल गैंग सक्रिय हो गया था और जितने भी सेंटर बने थे उनके प्रबंधकों को मिलाने की कोशिश हुई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू धर्मेंद्र उर्फ बबलू राय समेत प्रमुख रूप से इसमें आजमगढ़ के सठियांव स्थित क्रॉस बेली स्कूल के प्रबंधक गोल्डी राय, भदुली के मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रबंधक वेद प्रकाश यादव, लच्छीरामपुर के नारायण पब्लिक स्कूल के मैनेजर देवेंद्र यादव, सेठवल के महात्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरेंद्र यादव, बाबू अरविंद यादव, आहोपट्टी के आजाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक इंद्रेश यादव, जीयनपुर स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार, आजमपुर के हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रबंधक सूर्य प्रकाश यादव, अध्यापक धर्मेंद्र यादव, बाबू हरेंद्र यादव समेत अन्य शामिल हैं। एसपी ने बताया कि विस्तार से इन लोगों से पूछताछ की गई। प्रति कैंडिडेट करीब डेढ़ लाख रुपए लिया गया था और जिनका बाकी था उनकी ओरिजिनल मार्कशीट रखवाली गई थी ताकि वह भाग न पाए। उनकी योजना यह थी कि परीक्षा केंद्र पर एक पेपर की कॉपी निकाल कर और उसकी आंसर शीट बनाकर संबंधित अभ्यर्थियों को पहुंचाना था पुलिस को एग्जाम से पहले ही इनका सुराग लग गया था। इसलिए चुपचाप कार्रवाई की गई थी। 1 दिन पूर्व ही डीएम एसपी ने कई विद्यालयों में पहुंचकर छापेमारी की थी और कई विद्यालयों में फोटोस्टेट मशीन, कंप्यूटर, स्कैनर सक्रिय पाए गए थे। इसके अलावा कई स्कूलों में खाली कक्ष भी मिले थे इसको लेकर भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कुल मिलाकर शासन प्रशासन की लाख कार्रवाई के बाद भी नकल गैंग के हौसले बुलंद है। पिछली बार 28 नवंबर को भी पेपर एग्जाम से पहले ही आउट होने के चलते परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी। लेकिन इस बार भी एग्जाम तो हो गया लेकिन जांच का विषय है कि क्या यह गैंग प्रशासन की सुरक्षा के चक्रव्यूह को तोड़ने में कामयाब हो पाया था कि नहीं।

थाना- रानी की सराय में
दिनांक 23.01.2022 को आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2022 के दौरान नकल कराने के लिए गैंग बनाकर साजिश करके परीक्षार्थियों से अवैध धन वसूली करना व परीक्षा की सूचिता को भंग करने के लिए एक योजनावद्ध रूप से प्रयास करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 51 लाख 20 हजार रूपये (2,70,000/- रूपया नकद व 06 चेक 48,50,000 रूपये के), दो चार पहिया वाहन व एक डायरी के साथ 22 अभियुक्त गिरफ्तार.
गिरफ्तार अभियुक्त –*

बरामद किया गया कैश और चेक
  1. बेदप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
  2. सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
  3. देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
  4. सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
  5. धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
  6. हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धर्शन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
  7. धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
  8. कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
  9. तारा सिंह पटेल पुत्र खुरचुन्द पटेल निवासी दाउदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
  10. प्रशान्त राय पुत्र स्व0 संजय राय निवासी श्रीकान्तपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
  11. इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ।
  12. हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
  13. अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलिलाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
  14. नीरज कुमार सकसेना पुत्र नरेश कुमार सकसेना निवासी ज्वाला नगर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर।
  15. रविन्द्र यादव पुत्र किशन लाल निवासी पनवड़िया थाना सिविल लाईन जिला रामपुर ।
  16. सारिक जावेद पुत्र नासिम जावेद निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर ।
  17. जितेन्द्र सिंह पुत्र बलिष्टर सिंह निवासी अहमदनगर थैगा थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर।
  18. अर्शी पत्नी सारिक जावेद निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर।
    19.साजिदा पत्नी जफर खान निवासी सहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर।
    20.नाजिया पत्नी मुकर्रम अली निवासी बजरिया खान जनपद रामपुर।
  19. जफर खान पुत्र आलम खान ग्राम साहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर।
  20. अरविन्द गुप्ता पुत्र जगअवतार गुप्ता निवासी राजद्वारा थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 37/2022 धारा 407/408/409/420/34 IPC थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।

गिरफ्तार अभियुक्त के स्कूल के प्रबंधक/प्रिसिंपल/स्टाप व स्कूल का नाम –
स्कूल का नाम- हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर, कंधरापुर
1- सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
2- धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (अध्यापक)
3- हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धर्शन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू)
स्कूल का नाम- मार्डन इण्टर कालेज भदुली, सिधारी आजमगढ़ ।
1- बेदप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बलिराम यादव निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ( प्रबंधक)
स्कूल का नाम- क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं
1- सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
स्कूल का नाम- नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर
1- देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
स्कूल का नाम- महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय
1- हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
2- अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलिलाबाद थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (बाबू)
स्कूल का नाम- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़

  1. धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (बाबू)
    स्कूल का नाम- जीयनपुर स्कूल
    1- कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)
    स्कूल का नाम- आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली
    1- इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (प्रबंधक)

फरार अभियुक्तः-

  1. मुकेश राय उर्फ रिंटू राय पुत्र हृदयनरायन राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
  2. सुनील कुमार यादव पुत्र अज्ञात निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  3. तुसार सिंह पुत्र अज्ञात पता (देवदास इण्टर कालेज संवेदा थाना जहानागंज ), आजमगढ़ (प्रबंधक)
  4. धीरज राय पुत्र अज्ञात पता (कर्मचारी विपलव विक्रम राय महिला महा विद्यालय हरैया जीयनपुर) , आजमगढ़
  5. धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर बम्भौर थाना मुबारकपुर , आजमगढ़
  6. अनन्त कुमार पुत्र अज्ञात निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
  7. सिकन्दर यादव पुत्र अज्ञात ( प्रबन्धक महात्मा इण्टर कालेज सेठवल) निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
  8. जगजीवन पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (अध्यापक , हरिश चन्द्र इण्टर कालेज कंधरापुर)

बरामदगी-
1- 2,70,000 रूपया नकद, 6 अदद चेक के माध्यम से 4850000 रूपये (कुल 51 लाख 20 हजार रूपया) दो अदद चार पहिया वाहन, एक अदद डायरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1- प्र0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय हमराह का0 सुधांशू यादव, का0 राहुल यादव ,
2- स्वाट टीम प्रभारी प्रथम उ0नि0 श्री संजय सिंह , हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 दीलिप पाठक,
3- हे0का0 सत्येन्द्र यादव, का0 अमित सिंह, का0 अभिमीत तिवारी , का0 पवन यादव,
4- का0 रणजीत सिंह, का0 यशवन्त सिंह, का0 उमेश यादव
5- स्वाट टीम द्वितीय / सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह, का0 प्रदीप पाण्डेय , का0 सनी नागर, का0 सुनील प्रजापति, का0 अवनीश सिंह
6- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पीआरओ उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द शुक्ला मय हमराह
7- व0उ0नि0 नवल किशोर सिंह मय हे0का0 विनोद यादव, हे0का0 जयप्रकाश यादव, रि0का0 सन्दीप कुमार, म0का0 मीनू देवी , म0का0 पुजा पाण्डेय नोट- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा गैंग का पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम (उ0नि0 ज्ञान चन्द्र शुक्ला पीआरओ पुलिस अधीक्षक को 20 हजार रूपये तथा अन्य पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ) को पुरस्कृत किया गया है। )


Share: