प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना के 07 नये मामले
प्रयागराज। जिले में कोरोना के 07 नये मामले सामने आए हैं, इनमें 11 साल का एक बालक भी शामिल है। बच्चे में उसकी मां से कोरोना का संक्रमण हुआ है। मां पहले से अस्पताल में भर्ती है। सभी नये कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू दिया गया है। मंगलवार को तीन चरणों में कोरोना सैम्पल्स की आई रिपोर्ट में जिन 07 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है उनमें से 06 का सीधा कनेक्शन मुंबई से है। सीएमओ डॉ. जीसी वाजपेई ने बताया कि सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।