प्रयागराज/मेजा: दो आभूषण व्यवसायियों की दुकानों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
प्रयागराज/मेजा। उरूवा विकासखंड के उरुवा चौराहे पर स्थित त्रिफला मार्केट में दो आभूषण व्यवसायियों की दुकानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरुवा चौराहे स्थित त्रिफला मार्केट में करीब 12 दुकानदार हैं जिसमें दो दुकानदार आभूषण व्यवसाई हैं जहां दोनों आभूषण व्यवसाई सत्यम सेठ निवासी गुरुदत्त का पूरा व सुनील सेठ निवासी मनु का पूरा की दुकानों के शटर और लाकर के ताले को तोड़ चोरों ने गहनों पर हाथ साफ कर दिए सोचने की बात यह है कि चोरों ने उनके दुकानों में नए निर्मित आभूषणों को छोड़कर पुराने गिरवी रखे हुए आभूषण चोरी कर ले गए थे।सुबह जब व्यवसायी अपनी दुकान खोलने आए तो सटर तो गिरा था लेकिन उनके अलमारी में गिरवी रखे हुए आभूषण गायब थे। जिसकी सूचना मेजा थाने दी गयी सूचना पर पहुंचे कोतवाल मेजा सुनील कुमार वाजपेयी एवं उनकी टीम के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच जांच में जुट गए। दोनों आभूषण व्यवसायियों के अनुसार उनकी लगभग सात से आठ लाख रुपए के आभूषणों की चोरी हुई है।वही उरगा क्षेत्र के व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि में भ्रमण नहीं किया जाता जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं क्षेत्र में घटित होती रहती हैं। मौके पर पहुंचे कोतवाल मेजा द्वारा उक्त व्यवसायियों से तहरीर लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच में जुट गये।