प्रतापगढ़ में तेजी बढ़ा संक्रमण का ग्राफ
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में 22 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजटिव मिली है। उसमें से तीन का इलाज पहले से ही प्रयागराज में चल रहा है। अब वहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43 हो गई है। इसमें से 10 इलाज के बाद घर जा चुके हैं। एक की मौत जिला अस्पताल में हो चुकी है। प्रतापगढ़ के तीन मरीज एसआरएन में भर्ती हैं। भिवंडी से लौटे कुंडा के युवक, मुंबई से एम्बुलेंस में बेटे संग आया पट्टी का बुजुर्ग व कोहड़ौर का एक युवक का इलाज एसआरएन में चल रहा है। शनिवार को तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा भिवंडी से लौटे सरियावां के युवक, अख्तियारी की महिला व रानीगंज के कुशफरा के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।