प्रमुख सचिव को अवमानना की कार्यवाही मे तलब
विवाहित पुत्री को मृतक आश्रिता के रूप मे सेवायोजित किये जाने हेतु याची नेहा श्रीवास्तव के पक्ष मे पारित 23.12.2015 मे खंडपीठ के द्वारा पारित आदेश का अनुपालन न करने हेतु माननीय उच्चन्यायालय ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी व अन्य को अवमानना की कार्यवाही करते हुए चार्ज फ्रेम दण्डित किये जाने हेतु आदेश पारित किया है ! प्रकरण मे याची के अधिवक्ता के.सी.विश्वकर्मा ने माननीय न्यायालय को बहस के दौरान बताया कि प्रकरण मे शासन की ओर से प्रस्तुत विशेष अनुमति याचिका के सर्वोच्च न्यायालय ने शासन की अपील को 23.7.2019 को निरस्त किये जाने तथा बार बार संबंधित अधिकारियों से निवेदन के बाद भी प्रकरण लंबित रखा जा रहा था !