मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार के प्रातः काल मां पाटेश्वरी मन्दिर का दर्शन किया

Share:

मनोज कुमार गुप्ता/ अमित कुमार गर्ग

तुलसीपुर/बलरामपुर । बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार के प्रातः काल मां पाटेश्वरी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। विश्व कल्याण की प्रार्थना की तथा मंदिर में स्तिथी नवो देवियों के आगे बारी-बारी से शीश नवाया। मां काली की आराधना करने के बाद मंदिर परिसर में स्तिथ गुरु गोरक्षनाथ एवं महेन्द्र नाथ की मूर्तियों पर माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री मन्त्री योगी आदित्यनाथ गायों को सेवा देते हुए

इसके पश्चात मंदिर परिसर में स्तिथ सूर्य कुंड की परिक्रमा करने के बाद मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ गौशाला की ओर रुख किया। जहां पर गौ सेवा के रूप में गायों के बच्चों के ऊपर हाथ फेरा एवं गुण के साथ हरा चारा खिलाया। गायों को भी हरा चारा खिलाया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा के बाद सीधे अपने विश्रामलय में पहुंचे जलपान करने के बाद 8:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मंदिर महन्त मिथलेश नाथ योगी, एसपी देव रंजन वर्मा, सीडीओ अमनदीप ढुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, एसएसपी अरविंद कुमार मिश्रा उपजिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदयराज सिंह तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल विजय सिंह, अरुण देव आर्य,राजू कश्यप मंदिर सेवादार डॉ. एस एन तिवारी,अरुण कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता, गोल्डी पाल, हिमांशु श्रीवास्तव तथा भाजपा एवं हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *