हवाई जहाज पाकिस्तान एयरवेज 107 लैंडिंग से पहले कराची में दुर्गटनाग्रस्त :प्लेन क्रैश का फुटेज
लाहौर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट, जिसमें सवार 99 यात्री और आठ चालक दल के थे, कराची हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जो आज दोपहर उतरना था। अभी तक किसी भी जीवित व्यक्ति पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है ।
पाकिस्तान मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान एयरबस ए 320 थी।
मलीर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन क्षेत्र – कराची हवाई अड्डे से कुछ ही दूर – विमान घने आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में क्रैश किया ।
मलबे और क्षेत्र के कई घरों में आग लगी हुई है, पाकिस्तान मीडिया द्वारा दिखाए गए दृश्य। धुएं के गुबार को आकाश में बिलबिलाते देखा जा सकता है ।