चीन ने पाकिस्तान से मेडिकल सप्लाई के लिए सीमा खोलने को कहा

Share:

इस्लामाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। चीन ने पाकिस्तान से एक दिन (27 मार्च शुक्रवार) के लिए अपनी सीमा खोलने के लिए कहा है  ताकि मेडिकल सप्लाई करने में मदद मिल सके।

उल्लेखनीय है कि खुनजेराब पास को आमतौर पर 1 अप्रैल को खोल दिया जाता है। लोकिन कोरोनावायरस के फैलने के कारण पाकिस्तान और चीन के बीच लगी सीमा को अनिश्च्तकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

चीनी दूतावास के द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि चीन के स्वायत्त क्षेत्र शिंजियांग और उइघुर क्षेत्र के गवर्नर पाकिस्तान को मेडिकल सामग्री को दान करके मदद करना चाहते हैं।

इस सामग्री में 200,000 साधारण मास्क, 2000 एन-95 मास्क, 5 वेंटिलेटर, 2,000 टेस्टिंग किट और 2000 मेंडिकल कपड़े जो डॉक्टर प्रयोग करते हैं दिए जाएंगे। गिलगित बलतिस्तान के मुख्यमंत्री हफीजुर रहमान ने शिंजियांग क्षेत्र के गर्वनर से मदद करने का आग्रह किया था जिसके बाद चीन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *