दिल्ली में फिर से खुले मोहल्ला क्लीनिक
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर से सभी मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सभी क्लीनिक दो दिन के लिए बंद कर दिए गए थे।
इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने संबंधित मोहल्ला क्लीनिक के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस में कहा गया कि 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक जो भी मरीज इस मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर के पास आए थे, वो खुद को 15 दिन के लिए क्वारनटाइन कर लें।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में अब तक 35 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, देशभर में 649 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए देश में 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।