कमजोरी को ताकत बनाया माॅडल महोगनी गेटर नेे

Share:

अमेरिका की दिव्यांग माॅडल महोगनी गेटर नेे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लिया है। 23 साल की गेटर लिमफेडिमा से पीड़ित है। एक पैर तो नार्मल है लेेकिन एक पैैर का वजन 45 किलो हैै। इस बीमारी में तरल की मात्रा ज्यादा बनती है। वह किसी साफ्ट टिशु को अपना निशाना बनाती है। उनके शरीर के बांयेे हिस्से में हमेशा ही सूजन रहती हैै।

गेटर कोे बहुत बातोें का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों ने गेटर को पैर कटवाने की सलाह भी दे डाली। बीमारी से जूझने के लिए वह मसाज औैर थेेरेेपी करवाती हंैै। लोग उसके शरीर का मजाक भी बनाते थे।

लेकिन गेटर इससे कमजोर नहीं हुई बल्कि उसने फोटोशूट करवाया और माॅडलिंग करने का फैैसला किया। वह कहती हैं कि उन्हें अपने शरीर पर गर्व है। उनका सारा ध्यान इन फिजूूल की बातोें की ओर नहीं जाता, उनका फोेकस माॅडलिंग पर है।


Share: