₹50000 घूस लेते हुए पलामू सिविल सर्जन जौन एफ केनेडी हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Share:

बेनीमाधव सिंह।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू प्रमंडलीय टीम ने पलामू के सिविल सर्जन को 50,000रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । सिविल सर्जन ने ₹100000 रिश्वत की मांग की किया था। इसके लिए 50000 की अग्रिम किश्त घूस के रूप मे लेरहे थे। जिस पर ए सी बी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय लाया। जहा से न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। बताते चलें कि ए सी बी पलामू द्वार रिश्वत मामले मे सिविल सर्जन को गिरफ्तार करने के साथ ही इस वर्ष का दसवा टरेप केस को पूरा कर लिया है ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के एसपी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार के औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद नूयू एरिया के रहने वाले गोल्डेन कुमार पिता वकील कुमार सिंह अपने मोबाइल नंबर के द्वारा आवेदन देकर बताया कि उनकी संस्था हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड है।संस्था ने एक आवेदन देकर बताया था कि इनकी संस्था है रसियन हेल्थ केयर लिमिटेड जिसका जिला स्वास्थ समिति पलामू से क्लिनिकल आउटरीच टीम के कामों में एग्रीमेंट 2 वर्षों के लिए किया गया है ।संस्था का कार्य पलामू जिले के सरकारी अस्पतालो मे परिवार नियोजन के ऑपरेशन करना है।इस कार्य के एवज मे संस्था द्वारा राशि ₹1470000 का बिल बाकी है। इनके द्वारा बताया गया कि 10 प्रतिशत कार्यो की जांचो उपरांत बाद राशि भुगतान किया जाना है ।इसके लिए संस्था द्वारा गोल्डन कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता से मिले ।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी के द्वारा बताया गया कि इसके लिए उन्हें ₹100000 बतौर घूस देना होगा तभी बिल का भुगतान एवं इकरारनामा का विस्तार किया जाएगा ।इसी के बाद एसीबी पलामू द्वारा यह करवाई संपन्न की गई ।मामले मे ए सी बी की टीम ने पलामू थाना कांड संख्या 10 /2022 दिनांक 29 .09 2022 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है ।


Share: