चुनाव के दौरान किसी मां का गोद सूना न हो : सुकान्त मजूमदार

Share:

गंगा ‘अनु’।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में २०१९ के लोकसभा एवं उसके बाद बीते चुनावों में काफी हिंसा हुई जिसमे कई लोगों की हत्याएं हुए है। इसे देखते हुए शनिवार को पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी मां का गोद सूना न हो। यह बातें उन्होंने षष्ठी की सुबह विधानगर ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (एजेसीसी) द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन करने के दौरान कही।

मिली जानकारी के अनुसार हर साल एजेसीसी में भाजपा दुर्गापूजा का आयोजन करती रही है। इस साल यहां बीते चुनावों में हुई हिंसा एवं शिक्षा में हुई धांधली को आधार बनाकर दुर्गापूजा पंडाल बनाया गया है। शनिवार को सुकान्त मजूमदार ने इस मंडप का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ कुछ लोग पूजा मंडप के दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बेकार पढ़े लिखे युवक-युवतियां फुटपाथ पर नौकरी की मांग पर आंदोलरत हैं। कोर्ट के अनुसार सात हजार लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दी गई है। मजूमदार ने कहा कि कोलकाता में विभिन्न जगहों से करोड़ो रूपये बरामद किए जा रहे हैं। इससे मां दुर्गा हमारी रक्षा करें। उन्होंने आगे कहा कि मां से यही प्रार्थना है कि आगामी पंचायत चुनाव में किसी मां का गोद सूना न हो। पश्चिम बंगाल में रोजगार की व्यवस्था नहीं है, जो तृणमूल करते हैं उन्हें रोजगार मिलती है। राजनीति के साथ रोजगार को जोड़ने से हिंसा ही फैलेगी। पश्चिम बंगाल को इससे मुक्ति की जरुरत है।

मजूमदार के इस बयान के पर तृणमूल कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए भाजपा द्वारा आयोजित इस पूजा को अवैध बताया है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र में होने का फायदा भाजपा उठा रही है। इसलिए विधानगर ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (एजेसीसी) में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी जगह पर धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति देना उचित नहीं है।


Share: