प्रयागराज न्यूज़ : थाना नवाबगंज बाईपास पर हुआ भयानक एक्सीडेंट एक की मौत दूसरा घायल
डी पी यादव।
प्रयागराज थाना नवाबगंज बाईपास पर हुआ भयानक हुआ एक्सीडेंट एक की मौत दूसरा हुआ घायल सौरभ शुक्ला मूल निवासी जिला प्रतापगढ टोडी का पूरा का रहने वाला है सौरभ शुक्ला श्रृंगवेरपुर के तरफ से अपनी बाइक प्लैटिना यूपी 66 y 1094 अपने घर टोडी पूरा जा रहा था जैसे ही नवाबगंज नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के 500 मीटर दूरी पर पहुंचा रॉन्ग साइड से अज्ञात वाहन ने सौरभ शुक्ला को टक्कर मारते हुए भाग गया भीषण टक्कर लगने से सौरभ शुक्ला कि तुरंत मृत्यु हो गई नवाबगंज के स्थानीय लोगों ने थाना नवाबगंज सीयूजी नंबर पर फोन करके एक्सीडेंट की सूचना दी थाना नवाबगंज के प्रभारी राकेश राय ने अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के जेब में जब तलाशी ली तो के जेब में उसका आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में उसका नाम सौरभ शुक्ला मूलनिवासी टोडी का पूरा का प्रतापगढ़ रहने वाला निकला सौरभ शुक्ला का मलाक बलऊ मे रिश्तेदारी है वह अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था
वह अपने रिश्तेदार के यहां से होकर अपने घर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारा और वह तुरंत की मृत्यु हो गई और उसके साथी को घायल हो गया उसे हॉस्पिटल मैं इलाज के लिए भेज दिया गया और सौरभ शुक्ला को पोस्टमार्टम के लिए मोतीलाल नेहरू कॉलेज भिजवा दिया गया ।