न्यूज़ उन्नाव:संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर विकासखण्ड सिकंदरपुर कर्ण में हो रही विभिन्न गतिविधियाँ

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

साल के पहले विशेष संचारी रोग अभियान के शुरू हुए 14 दिन का समय बीत चुका है | इस दौरान ब्लॉक पर स्वास्थ्य विभाग सहित, पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचलगंज के चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में है | इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) पर संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में जागरूकता बैठकें की गई हैं | जिसमें 465 बच्चों का टीकाकरण हुआ | इसके साथ ही लोगों को पानी को साफ करने के लिए क्लोरीनेशन प्रक्रिया का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया |आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम द्वारा 15000घरों का भ्रमण कर मच्छरजनित स्थितियों की जांच की गई | किसी भी घर में मच्छर का लार्वा नहीं मिला।


इसके साथ ही संभावित टीबी के लक्षण वाले 50 व्यक्तियों की क्षय(टीबी) रोग की जांच की गई जिसमें 2व्यक्तियों मेंटीबी की पुष्टि हुई है | आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली एवं दीवारों पर नारा लेखन के माध्यम से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है |


Share: