न्यूज़ रायबरेली:हज यात्रियों को किया गया प्रतिरक्षित

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

मदरसा आयशा लिलबनात बड़ा कुआं किला बाजार में बुधवार को हज की यात्रा पर जाने वालों का टीकाकरण कर प्रतिरक्षित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा ने बताया की हज यात्रा के लिए कोविड के टीकाकरण के प्रमाण पत्र के साथ समस्त हज यात्रियों को मुख्यतया इनफ्लुएंजा, मेनिन्जाइटिस का टीका लगाया गया एवं पोलियो की ड्रॉप पिलाई गई ।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण इसलिए किया जा रहा है जिससे कि हज यात्री इन बीमारियों के प्रति प्रतिरक्षित रहें और दूसरे देश में इन बीमारियों से संबंधित कोई वायरस ना फैले। इसके साथ ही हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों की कोविड की जांच की जाएगी और उसका प्रमाणपत्र उन्हें दिया जाएगा ।
मदरसे के मौलाना नफीस ने बताया कि जिले में हज यात्रा के लिए कुल 137 यात्री पंजीकृत हैं जिसके तहत बुधवार को कुल 127 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें 58 पुरुष और 69 महिला है ।
जिसमें से हज कमेटी की ओर से 132 लोगो के कार्ड प्राप्त हुए हैं उनको सुरक्षित हज यात्रा के लिए टीकाकरण के द्वारा प्रतिरक्षित किया जा रहा है कोविड का टीका इनको पहली लग चुका है।
यूनिसेफ की डीएमसी वंदना त्रिपाठी ने हज यात्री समूह को संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार आपकी हज यात्रा के लिए यह टीकाकरण आवश्यक है उसी प्रकार आपके बच्चों को स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए जो टीके सरकार द्वारा लगाए जाते हैं उनका लगना आवश्यक है इस संदेश के साथ उनको सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी।


Share: