न्यूज़ प्रतापगढ़:कोहन्डौर नगर पंचायत में नेशनल मोबाइल यूनिट के द्वारा राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

प्रतापगढ़ /कोहंडौर – आज कोहंडौर नगर पंचायत में नेशनल मोबाइल यूनिट के द्वारा राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दवा व स्वास्थ्य सेवा की सर्व अभियान के अन्तर्गत निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री दवा वितरण योजना निशुल्क अच्छे चिकित्सा पद्धति द्वारा प्रतापगढ़ जिले के प्रत्येक गाँव में निर्धारित तिथि के अनुसार पहुंच कर सभी क्षेत्रीय लोगों को स्वस्थ चिकित्सा निशुल्क दवा वितरण के बारे में समझाना जरूरतमंद लोगों को दवा देना आदि।लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी नियुक्त किए गए कर्मचारी बहुत ही सरल एवं सीधे स्वभाव के व्यक्ति हैं। जोकि घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने जैसे डेंगू मलेरिया अन्य बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करना और जरूरतमंद को निशुल्क दवा वितरित करना आदि सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनके सरकार के स्वस्थ सुविधाओं के बारे में बताना लोगों को समझाना का काम करते है। इस गाड़ी में तैनात कर्मचारी डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव अखिलानंद मिश्रा फार्मासिस्ट उर्मिला स्टाफ नर्स अभय प्रताप सिंह लैब टेक्निकल उमेश कुमार सरोज पायलट भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल नेशनल मोबाइल यूनिट की गाड़ी निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कर रही है ।जिससे लोगों में काफी अच्छा चर्चा का विषय है। लोग काफी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी होने से और सही समय इलाज होने पर निशुल्क सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों ने खुशी जाहिर की।


Share: