अतिक्रमण न हटने से छात्र छात्राओं समेत अन्य लोगों को हो रही आवागमन में परेशानी

Share:

मनोज कुमार ,अमित कुमार ।

गोंडा। जनपद में एक तरफ जहां जिलाधिकारी गोंडा के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गोंडा बलरामपुर मार्ग पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया तो गया लेकिन अतिक्रमण का मलबा अभी तक नहीं हटाया गया जिससे उस मुख्य मार्ग से निकलने वाले तमाम छात्र छात्राओं और लोगों को आवागमन में भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है कि मामला 2019 का है जब मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर या अवैध कब्जे के द्वारा एक अधिवक्ता जिनका नाम गंगाधर तिवारी बताया जा रहा है उन्होंने कब्जा कर वहां पर अपने कार्यालय का निर्माण कर लिया था जब इस मामले को स्थानीय लोगों के द्वारा उठाया गया और उनके अवैध निर्माण का विरोध किया गया तो सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सन 2020 में गिरा दिया गया था जिसका मलबा आज तक उक्त स्थान पर पड़ा हुआ है अवैध निर्माण गिराने के बावजूद मलबा ना हटाने से उस मार्ग से निकलने वाले तमाम छात्र छात्राओं समेत आम जनमानस को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस पूरे मामले में तत्कालीन लेखपाल देवेंद्र नाथ तिवारी पर भी गंभीर आरोप लगे थे जिसकी जांच पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई निर्माण करते वक्त न नक्शा पास था न ही जमीन का बैनामा था सिर्फ लेखपाल इंजीनियर और अन्य व्यक्तियों को मिलाकर गोंडा में अधिवक्ता के द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर निर्माण करा लिया गया था इस मामले में अधिवक्ता पर भी कुछ अन्य संस्थानों को बेचने का गंभीर आरोप लगा था। शिकायतकर्ता के द्वारा जब तहसील प्रशासन को लेखपाल देवेंद्र नाथ तिवारी के खिलाफ शिकायत और एफ आई आर कराए जाने की बार-बार मांग की गई लेकिन इसके बावजूद पिछले एक साल से आज तक तहसील प्रशासन ने उप लेखपाल पर कोई कार्यवाही नहीं की अब इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी अपनी आवाज उठाई है और नगर पालिका और सिटी मजिस्ट्रेट से उक्त मलबे को हटाकर अवरुद्ध मार्ग को तत्काल खुलवाने का निवेदन भी किया है।


Share: