खबर रायबरेली:सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू फाइलेरियारोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित : जिलाधिकारी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में बृहस्पतिवार को सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किया |
जिलाधिकारी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाओं आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल का सेवन किया और सभी जनपद वासियों से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने में अपना सहयोग करें | फाइलेरियारोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित है |जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर दवा खिलाने आये तो दवा का सेवन करें | कोई बहाना न बनाएं।


इसी क्रम में एम्स में कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमें एम्स के निदेशक डा. अरविन्द राजवंशी ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया और कहा कि आईडीए अभियान फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने और भविष्य में समुदाय के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है |
इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अभय सिंह ने कहा कि दवा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जा रही है | दवा सेवन में किसी भी प्रकार का कोई बहाना न करें |
इस मौके पर एम्स के एएमएस डा. सुयश सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश शुक्ला, सहायक प्रोफेसर डा. नेहा शर्मा, एम्स रायबरेली के छात्र, स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) और नर्सिंग स्टाफ जीतेंद्र और रितु मौजूद रहीं।


इसी क्रम में जिला पुरुष अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्या ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया और कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है | इस बीमारी से बचाव ही इसका उपचार है | यदि यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है | केवल इसका प्रबंधन ही किया जा सकता है |
इस मौके पर अस्पताल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया |


Share: