सिविल सेवा में हिंदी माध्यम की सर्वोच्च रैंक इग्नाइटेडमाइंड्स आईएएस से

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी ।
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है जिसमें श्रुति शर्मा ऑल इंडिया टॉपर है शीर्ष पर चयनित तीनों छात्राएं ही हैं,घोषित हुए परिणामों में से हिंदी माध्यम की नई दिल्ली स्थित संस्था इग्नाइटेड माइंड्स के कुल 11 विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है एथिक्स के शिक्षक और इग्नाइटेड माइंड्स के निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी माध्यम की सर्वोच्च रैंक में इग्नाइटेड माइंड्स के छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है उन्होंने बताया कि नीतिशास्त्र और निबंध में अमित कुमार सिंह के छात्र रहे रवि कुमार सिहाग को ऑल इंडिया 18 वी रैंक प्राप्त हुई है जो हिंदी माध्यम की सर्वश्रेष्ठ रैंक है। इसके अलावा अंकिता मिश्रा ऑल इंडिया 168 रैंक,सचिन धर्मा ऑल इंडिया 233 रैंक, प्रियांशु खाती ऑल इंडिया 245 रैंक और नीतीश कुमार(नीतीश का रिजल्ट अभी रोका गया है)के अलावा उमेश गोयल ऑल इंडिया 388 रैक और अनुराधा अग्रवाल ऑल इंडिया 598 रैंक के अलावा अन्य इग्नाइटेड माइंड्स के ही छात्र रहे हैं।हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूपीएससी 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन केे लिए रिकमन्ड किया गया है। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 भर्ती के जरिए, आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व ग्रुप ए व ग्रुप बी के 749 पदों को भरा जाएगा।


Share: