खबर सुल्तानपुर:युवा एंटी करप्शन आर्गरनाइजेशन टीम के द्वारा एक और सराहनीय कार्य किया गया
जतिन कुमार चतुर्वेदी
सुल्तानपुर / चांदा,
*कल राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल तिवारी जी को रात्रि 11:02 पर भाई,,रौनक श्रीवास्तव जी द्वारा फोन के माध्यम से मिली जानकारी प्रयागराज अनुराग सिंह किडनी केयर सेंटर में एडमिट कृष्ण कुमार जिन्हें एक यूनिट ब्लड की सख्त जरूरत था बी पॉजिटिव कृष्ण कुमार की उम्र 39 वर्ष जिन्हें ब्लड देने के लिए संस्था के कार्यकर्ता प्रिंस कुमार पाल जी जो की *सुल्तानपुर जिला छतौना कला ग्राम सभा के मूल निवासी है संस्था के पदाधिकारी विपिन पाल जी जो की लगभग 18 या 19 वर्ष के ही होंगे मात्र*

लेकिन जोश और जज्बे को सलाम है मैसेज फोन के माध्यम से पाते ही तत्काल अपने सारे कार्यों को छोड़कर प्रयागराज डॉक्टर अनुराग सिंह किडनी केयर सेंटर पर पहुंचकर एक यूनिट ब्लड डोनेट करके प्रिंस पाल जी आपने समाज को निश्चित ही एक बेहतर संदेश प्रदान किया जितनी प्रशंसा की जाए आपकी उतना ही कम है ऐसे ही नेक कार्य आप करते रहें जहां भी जरूरत पड़ेगा संस्था सदैव आपके साथ हैं संगठन आज गरीबों की मदद भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है रोज अनगिनत मामलों पर लोगों को न्याय दिलवा रही है धन्यवाद जय हिंद जय भारत