खबर हरदोई:आईडीए अभियान शुरू हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में बृहस्पतिवार को सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान का शुभारंभ हुआ | मुख्य कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में आयोजित हुआ जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने फीता काटकर अभियान का की शुरुआत की |
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं भी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया और साथ में सभी से इस दवा को खाने की अपील की | उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का कहना है कि फाइलेरिया का कोई इलाज नहीं है | फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन से ही इसका बचाव है | तब दवा खाने में लापरवाही नही बरतनी चाहिए | जब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने आये तो जरूर खाएं | उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होती है | इसलिए सभी लोग मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न करने के प्रयास करें | साफ सफाई रखें |
इस मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने भी दवा का सेवन किया और सभी जनपदवासियों से दवा का सेवन करने की अपील की | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और शत प्रयास करें कि जनपद के सभी लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें | दवा पूरी तरह से सुरक्षित है |जनपद से इस बीमारी से मुक्त करने में सभी अपना शत प्रतिशत दें।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और ऐल्बेंडज़ोल खिलाई जाएगी | दवा खाली पेट नहीं खानी है |
राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. समीर वैश्य ने जानकारी दी कि फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं, तो यह इस बात का प्रतीक है कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं । ऐसे लक्षण इन दवाओं के सेवन के उपरांत शरीर के भीतर परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः यह लक्षण कुछ देर में स्वतः समाप्त हो जाते हैं परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी)भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी को उपचार के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बुलाया जा सकता है।
इस मौके पर सीफॉर संस्था द्वारा बनाए गए फाइलेरिया रोगी प्लेटफ़ॉर्म के पाँच सदस्यों ने भी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया और अन्य लोगों से भी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने की अपील की।

इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया।
इस अवसर पर जिला मेलरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर), फाइलेरिया निरीक्षक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यार्थी, पाथ और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल(पीसीआई) के प्रतिनिधियों ने भी दवा खाई।
इसी क्रम में जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Share: