खबर रायबरेली:टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को ढूँढेगा स्वास्थ्य विभाग सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला चरण सात से 12 अगस्त तक

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती को टीकों से आच्छादित करने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान( आइएमआई)5.0 तीन चरणों में चलेगा |
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आइएमआई-5.0 तीन चरणों में चलेगा | पहला चरण सात से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 16 अक्टूबर तक चलेगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शिशुओं और बच्चों की मृत्यु दर में कमी का मुख्य कारण टीकाकरण है | लोगों तक यह संदेश पहुंचाना बहुत जरूरी है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है और यह जान बचाता है | इसके साथ ही बच्चे को समय से टीका लगवाना चाहिए ताकि जानलेवा बीमारियों से बचाव हो सके और उसमें समय से प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके | अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड संभाल कर रखना चाहिए | उसमें बच्चे को लगाए गये टीकों का विवरण होता है | स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मांगने पर उसे जरूर दिखाएं और स्वास्थ्य केंद्र पर जब भी जाएं तो एमसीपी कार्ड अवश्य लेकर जाएं | बच्चे के टीकों को लेकर किसी प्रकार का संशय होने पर स्वास्थ्य कर्मी से मिलें |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि बूथ और आउटरीच सत्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा | इसके अलावा मोबाइल टीमें और ट्रांजिट टीमों की भी व्यवस्था की गई है | यह बूथ सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन व अन्य चयनित स्थानों पर लगाए जाएंगे | ट्रांजिट टीमों द्वारा साप्ताहिक बाजार, मेले, रेलवे व बस स्टेशन पर व मोबाइल टीमों के द्वारा ईंट भट्टों, मलिन बस्ती व निर्माणाधीन स्थलों पर जाकर टीकाकरण किया जाएगा |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी. एस. अस्थाना ने जानकारी दी कि इस अभियान में शामिल लाभार्थी हैं- शून्य से 23 माह की आयु के बच्चे जो किसी कारणवश टीके से वंचित रह गए हैं, दो से पाँच साल् तक की आयु के बच्चे जिन्हें मीजल्स-रूबेला(एमआर) की पहली या दूसरी खुराक नहीं ली है, इसके साथ ही जो डीपीटी और ओपीवी से वंचित रह गए हैं | साथही गर्भवती जिन्हें वयस्क टिटेनस डिप्थीरिया (टीडी) का टीका नहीं लगा है | वोटीकाज़रूरलगवाए|
नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से पाँच साल् तक की आयु के बच्चों और गर्भवती का19 से 25 जुलाई तक हेडकाउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित करते हुए टीकाकरण किया जाएगा और इसकी एंट्री ई-कवच पोर्टल पर की जाएगी |
बॉक्स
उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह ने बताया टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है – पोलियो, डिप्थीरिया, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टीबी, हिपेटाइटिस बी, जापानी इन्सेफ्लाइटिस, निमोनिया, डायरिया, रूबेला और टिटेनस से बचाव के लिए 11 टीके लगाए जाते हैं |


Share: