न्यूज़ प्रयागराज:महिलाएं समाज के पथ प्रदर्शक की भूमिका निभा रहीं:नन्दी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

*वन्दना चाइल्ड ट्रस्ट के तेजस्विनी सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को सम्मानित किया गया

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के द्वारा सम्मानित किया गया। वह वंदना चाइल्ड केयर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित तेजस्विनी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान समाज में संचालित अनेक क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा के आधार पर कियॉ जाना एक सराहनीय कदम है। इस कार्य से घर की चहारदीवारी तक सीमित महिलाएं प्रेरित होकर समाज के उन्नयन के लिए आगे आये। उन्होंने इस अवसर 12 महिलाओं को तेजस्विनी सम्मान से अलंकृत किया।
वंदना चाइल्ड केयर ट्रस्ट की अध्यक्ष वन्दना पांडेय ने कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कियॉ गया। वंदना पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नंदी ने डॉ कृतिका अग्रवाल,डॉ मंजू सिंह मंगला मिश्रा डॉ ईशान्यां , ह्यूमन राइट्स से श्वेता साहू , डॉ रश्मि , वरिष्ठ समाजसेवी नीलम प्रसाद ,राज अर्श अली डॉ विवेक मिश्रा सहित दर्जन भर लोगो को तेजस्विनी सम्मान दिया।


Share: