प्रयागराज:मूर्ति का विसर्जन काली सड़क पर स्तिथ कृत्रिम तलाव में किया जा सकता है
जयति भट्टाचार्य।
प्रायागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखकर और उनके आदेशों को सम्मान करते हुए उन सभी दुर्गा पूजा के आयोजकों को सलाह दिया जा रहा है कि वे छोटे छोटे 2 या 3 फीट के मूर्तियों को काली सड़क स्तिथ कृत्रिम तलाव में विसर्जन कर सकते है ताकि वाराणसी – इलाहाबाद हाई वे के ट्रैफिक से अपने को बचा सके।
इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति के मण्डल सचिव और अधिवक्ता श्री उत्तम कुमार बनर्जी ने कहा कि छोटे मूर्तियों का विसर्जन गंगा के किनारे काली सड़क पर स्तिथ कृत्रिम तलाब में विसर्जित करवाने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि छोटे छोटे मूर्तियों के विसर्जन के लिए आयोजकों को अनुमति प्रदान करें।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष बाढ़ के कारण जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन का आयोजन एक तरफा निर्णय के जरिए अंधावा के गंदे तालाब में कराने के कारण बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन के विरूद्ध हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर किया हुआ है और माननीय न्यायालय ने अवमानना के प्रोसीडिंग्स चालू कर चुके है और साथ में प्रशासन को काउंटर लगने के लिए आदेश पारित भी कर चुके है।