न्यूज़ प्रतापगढ़:सर्वोदय इंटर कालेज बेदूपट्टी में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।

Share:

‘सर्वोदय इंटर कॉलेज,बेदूपट्टी में जोर–शोर से मनाया गया गणतंत्र का पर्व’
26 जनवरी के दिन आज क्षेत्र में हर जगह हर्षोल्लास और देशभक्ति का माहौल रहा। क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया गया। इसी क्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज, बेदूपट्टी में गणतंत्र दिवस का त्योहार बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य लालमणि तिवारी ने तिरंगा फहराया और समस्त अध्यापकों और छात्र–छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दिया। तदोपरांत देशभक्ति के नारों और अमर शहीदों और महापुरुषों के जयघोष के साथ विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई ।

ग्राम धन्नीपुर निवासी सुरेश कुमार पांडेय s/o राम उजागिर पांडे के निज निवास पर छात्र–छात्राओं ने जलपान किया।जहां पर क्षेत्र के गणमान्य लोग पूरे मनिकंठ प्रधान पति महेंद्र पाण्डेय,पंकज तिवारी, अभिलाख तिवारी, प्रभाशु तिवारी, शुभम पाण्डेय, रमेश पाण्डेय,नवनीत तिवारी, अमित कुमार पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, अजय कुमार पाण्डेय, नयन मिश्रा, राम सिंह, आदि गणमान्य उपस्थित रहें । तदोपरांत सभी छात्र और छात्रा विद्यालय आ गए। विद्यालय में छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीत,भक्ति गीत, भाषण और नृत्य के माध्यम से शानदार और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छोटे–छोटे बच्चों की कला के प्रदर्शन ने सबको अत्यंत प्रभावित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक , क्षेत्र के गणमान्य अतिथि और अभिभावक मौजूद रहे।


Share: