न्यूज़ प्रतापगढ़:ब्रिलिएण्ट डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में 74वे गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

ब्रिलिएणट डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल में 74 वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली खान के द्वारा किया गया झण्डारोहण।
आज दिनांक 26.01.2022 दिन बृहस्पतिवार को नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के बाग मिर्जा अन्तर्गत पटेल नगर स्थित ब्रिलिएण्ट डॉल्फ़िन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह, जिसमें प्रातः 09:30 बजे विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली खान के द्वारा झण्डारोहण किया गया। तत्पश्चात देश के वीर सपूतों व आजादी के मतवाले महापुरुषों तथा डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति व शिक्षकगणों द्वारा माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक साजिद अली खान ने देश की परिस्थितियों व हालातों के बारे में दमदार भाषण दिया। प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति ने संविधान के बारे में व शिक्षिकाओं में निष्ठा रावत , शिवांगी यादव , वन्दना प्रजापति , जाहिदा बेगम , गीता सिंह , रहनुमा बानो, समरीन बानो , साहिना बानो व इशरतजहाँ आदि ने देश भक्तिगीत व राष्ट्र तथा भारतीय संविधान , नारी सम्मान आदि पर अपने विचार रखे, तथा बच्चों ने भाषण , देशभक्ति गीत आदि से लोगों का मन मोहा तत्पश्चात पी० जी० क्लास के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मो० अयान , रिमसा, प्रिंस आदि ने प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ,परिचालकगण,अभिभावकणबैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचायजी संचालक सन्त बहादुर वर्मा , लवकुश पटेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक साजिद अली खान ( एम० एस० सी० , बी०, एड्०)


Share: