जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू (बेनी माधव सिंह)।

पलामू क्लब और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी पर उपायुक्त पलामू ने किया झंडोत्तोलन।

74 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त पलामू आनजनेयुलू दोड्डे ने पलामू क्लब मेदिनीनगर तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर झंडोत्तोलन किया ।पलामू क्लब में ध्वजारोहण के अवसर पर पलामू क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

ADVT.

उपायुक्त ने पलामू क्लब में ध्वजारोहण के उपरांत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में पहुंचकर वहां भी झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर पलामू के उप विकास आयुक्त रवि आनंद जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहम्मद कमरुज्जमा ,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह ,डी एम ओ आनंद कुमार, सुनील कुमार चौबे ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सबीर अहमद के अलावे कई गणमान्य शामिल हुए।

ADVT.

झंडोत्तोलन के बाद उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त पलामू ने आदिम जनजाति के छयरोग प्रभावित लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त पलामू ने कहा कि जिले में छयरोग से चिन्हित लोगों को चिकित्सा में मदद तथा पौष्टिक आहार के लिए सरकार द्वारा तय प्रावधानों के अनुसार मदद सुनिश्चित की जाएगी ।

ADVT.

जहां भी इस रोग के लक्षण हो ,वे तत्काल जिला अस्पताल या प्रखंड स्तर के अस्पतालों में पहुंचकर अपनी जांच कराएं तथा दवा ले ।दवा लेने के बाद यह रोग 6 महीने में बिल्कुल ठीक हो जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त पलामू ने कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा ।सरकार अस्पताल मे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा से छह माह में छय रोग शत-प्रतिशत ठीक होने की गारंटी है ।बशर्ते सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा का शतप्रतिशत नियमित रूप से दवा लेनी होगी ।समय पर जांच करानी होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बहुत बेहतरीन और कीमती दवा मुफ्त उपलब्ध कराई गई है।बाजार मे इसकी दवा का दाम आमलोगो के पहुंच के बाहर है ।जरूरत मंद को अस्पताल मे जाकर इसका लाभ उठाने की आव्हान उपायुक्तनेकियाहै।


Share: