काशी मे श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह संपन्न

Share:

राजकुमार प्रसून।

वाराणसी ( 16 अप्रैल – 2023 ) संकटमोचन मन्दिर स्थित हनुमत दरबार मे दिनांक 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाले संगीत समारोह मे देश के नामचीन कलाकारो ने शिरकत की।

जो अपनी विभिन्न संगीत व नृत्य कलाओ से सभी को मोहित किया पहले दिन भाष्कर नाथ के शहनाई व डा. सुप्रिया शाह के सितार वादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके पश्चात अनेक कलाकारो ने अपनी संगीत कला का प्रदर्शन किया क्रमश: 13 अप्रैल को प्रसिद्ध भरतनाट्यम् कलाकार सुश्री रमा वैद्यनाथन ने तुलसी दास के पद “श्रीराम चरण सुखदायी” नृत्य शैली से सबको भाव विभोर कर दिया उसके पश्चात न्यूयार्क से पधारे कच्छपी वीणा के प्रसिद्ध कलाकार ठाकुर चक्रपाणि सिंह ने वीणा वादन करते हुए वैदिक वाद्य यंत्र को पूर्ण रूपेण भारतीय होने का अहसास दिला रहे थे, उसके पश्चात 14 अप्रैल को प्रसिद्ध बासुरी वादक पं. हरि प्रसाद चौरसिया ने बासुरी में जान फूँका तथा पं अनूप जलोटा ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया, 15 अप्रैल को काशी के प्रसिद्ध नाटककार व्योमेश शुक्ल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “राम की शक्ति पूजा” का मंचन रूप वाणी संस्था द्वारा हुआ।अन्तिम दिन 16 अप्रैल को राजेश्वर आचार्य, पं. संजू सहाय, सोनू निगम, विदूषी कंकणा बनर्जी तथा धर्म नाथ मिश्र आदि कलाकारो ने अपनी गायन की अनूठी प्रस्तुति दी ।


Share: