न्यूज़ हरदोई:स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

जिला महिला अस्पताल मेंकिया गया उद्घाटन।
जिला महिला अस्पताल सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया

मुख्य कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता चतुर्वेदी ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस के माध्यम से लाभार्थियों को जहां परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया जाता है वहीं इच्छुक लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में परिवार नियोजन साधनों की अहम भूमिका है.
उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि समुदाय को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समुचित जानकारी हो | बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है ताकि योग्य लाभार्थी इच्छा के अनुरूप साधनों का चुनाव कर सकें | समुचित जागरूकता एवं परिवार नियोजन के साधन अपनाने से ही सरकार की छोटा परिवार, सुखी परिवार की मंशा पूरी हो पाएगी |
यह जरूरी है कि लाभार्थी को बास्केट ऑफ च्वाइस में उपलब्ध साधनों की समुचित जानकारी हो | बास्केट ऑफ च्वाइस में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, कॉपर टी( आईयूसीडी), कॉन्डोम, गर्भनिरोधक गोली छाया, माला एन, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली तथा स्थायी साधनों में पुरुष एवं महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है |
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवारदिवस के मौके पर जनपद में 12 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई |साथ ही जिला महिला अस्पताल में 13 महिलाओ ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाया | नौ महिलाओ ने आईयूसीडी, सात महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी लगवाई | एक महिला ने प्रसव पश्चात नसबंदी अपनाई |इसके अलावा साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया के 18 पैकेट्स, माला एन के 108 पैकेट्स, और आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली 16 और कुल 1055 कंडोम का वितरण निःशुल्क किया गया |
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, डीसीपीम शिव कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश तकनीकी इकाई के परिवार नियोजन विशेषज्ञ और एफपीएलएमआईएस मैनेजर किंदरलाल उपस्थित रहे |


Share: